Indian Railway : 12 September से चलेंगी 80 नई ट्रेनें, तत्काल टिकट बुकिंग शुरू | वनइंडिया हिंदी

2020-09-11 8,402

The railway is going to start 80 more trains across the country from 12 September. In such a situation, Indian Railways has started booking tickets for 80 new trains. These new trains include several passenger trains including Shatabdi, Humsafar and AC Superfast. Booking of Tatkal tickets for these trains has also started. If you are planning to travel and have not been able to get tickets yet, then you can book Tatkal tickets in these new 80 passenger trains.

रेलवे 12 सितंबर से देश भर में 80 और ट्रेनों को शुरू करने जा रहा है। ऐसे में इंडियन रेलवे ने 80 नई ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. इन नई ट्रेनों में शताब्दी, हमसफर और एसी सुपरफास्ट समेत कई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है. अगर आप यात्रा करने की योजना बना रहे हैं और अभी तक टिकट नहीं ले पाए हैं तो इन नई 80 पैसेंजर ट्रेनों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.

#IndianRailway #80SpecialTrains